पड़ाव /चंदौली
हर वर्ष की भांति क्षेत्र के साहूपुरी स्थित व्यासपुर चौराहा पर बुधवार की सुबह नव युवक मंगलदल व्यासपुर फतेहपुर स्पोर्टिंग क्लब की ओर से लड़के व लड़कियों की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें संतोष मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर के डायरेक्टर डॉ जीडी गुप्ता ने फीता काटकर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । दौड़ प्रतियोगिता में चंदौली व वाराणसी जिले के दूर दराज गांव से सैकड़ो लकड़ो व लड़कियों ने भाग लिया । इस दौड़ प्रतियोगिता में लड़कियों के लिए 2 किलोमीटर व लड़को के लिए 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया था। लड़कियों की
दो किलोमीटर की दौड़ में पहला, स्थान वाराणसी जनपद बरियासनपुर निवासी कोमल पटेल दूसरा कुण्डीपुर वाराणसी निवासी प्रतिमा वर्मा व उमरहा वाराणसी निवासी प्रीति पटेल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । जबकि लड़को के पांच किलोमीटर दौड़ में पहला स्थान वाराणसी निवासी कुलदीप सिंह , दूसरा किशन कुमार देऊरा काशीपुरा वाराणसी व तीसरा स्थान हरहुआ वाराणसी निवासी अनिकेत ने प्राप्त की । इन विजेताओं में प्रथम स्थान वाले विजेता को ट्रॉफी, मैडल के साथ साइकिल, दूसरे स्थान वाले विजेता को ट्राफी,मैडल व फर्राटा पंखा तथा तीसरे स्थान वाले विजेता को मैडल ट्राफी के साथ टेबुल पंखा के साथ साथ नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वही चौथा, पांचवा व छठा स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं में ट्रैकसूट व दीवाल घड़ी देकर सम्मानित किया गया तथा सातवां, आठवां, नौवा व दसवां प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को दीवाल घड़ी देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर नव युवक मंगल दल व्यासपुर,फतेहपुर स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष रामबदन पाल,, उपाध्यक्ष डॉ रामसूरत पाल, महामंत्री चंद्रशेखर पटेल, कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार परवेज खान बस्बल भाई सर्वेश गुप्ता (जय गुरुदेव ) उसफाक उल्ला खान (राजन ) सुरेश पटेल ‘ गब्बर भाई अशोक कुमार (मिट्ठू ) योगेन्द्र पटेल सहित अन्य ग्रामीण भारी संख्या मे मौजूद रहे।