मिर्ज़ापुर
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा आगामी शारदीय नवरात्र विन्ध्याचल मेला-2023 को सकुशल एवं निर्बाध रुप से सम्पन्न कराये जाने तथा श्रद्धालुजन की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अष्टभुजा व काली खोह मन्दिर क्षेत्र का भ्रमण/निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश —
आज दिनांकः09 अक्टूबर 2023 को आगामी शारदीय नवरात्र विन्ध्याचल मेला-2023 को सकुशल एवं निर्बाध रुप से सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा मां विन्ध्यवासिनी, माँ अष्टभुजा व माँ काली खोह मन्दिर का दर्शन पूजन करने आने वाले भारी संख्या में श्रद्धालुओं/दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अष्टभुजा व काली खोह मन्दिर क्षेत्र का भ्रमण/निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मेला क्षेत्र, मंदिर परिसर तथा आने जाने वाले मार्गों पर सुरक्षा मानको का जायजा लेते हुए सुरक्षा उपकरणों यथा-फॉयर इंस्टिग्यूसर(अग्नि शमन यंत्र), सीसीटीवी इत्यादि की सक्रियता को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु तथा शारदीय नवरात्र मेला में लगायी जाने वाली पुलिस ड्यूटी प्वांइटों का भौतिक सत्यापन करते हुए अष्टभुजा व कालीखोह स्थित रोप-वे का निरीक्षण कर रोप-वे का नियमित संचालन हेतु सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश ।
उक्त भ्रमण/निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक मेला, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी विंध्यधाम सुरक्षा सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे ।